पटना : बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने सुर एक बार फिर बदल लिये हैं. कन्हैया को लेकर बयानबाजी के बाद शत्रु को प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उनसे इस्तीफा मांग लिया था. बिहारी बाबू नेट्वीट कर उसका जवाब दिया है. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डैसिंग, डॉयनामिक और एक्शन हीरो करार देते हुए लिखा है कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और उन्हें अपनी मातृभूमि से प्यार है. शत्रु ने कहा है कि बीजेपी उनकी पहली और अंतिम पार्टी है इसलिए छोड़ने का सवाल ही नहीं. बिहारी बाबू ने भारतीय संविधान में अपनी आस्था जताते हुए प्रधानमंत्री की तारीफ की है.
<1/5> I am proud of being an Indian, I love and deeply respect my motherland, l have tremendous faith in our Constitution and ……
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016
गौरतलब हो कि इससे पहले शत्रु ने ट्वीट कर कहा था कि कन्हैया ने कोई राष्ट्र विरोधी भाषण नहीं दिया है और ना ही उसने संविधान के विरोध में कुछ कहा है इसलिए उसकी गिरफ्तारी ठीक नहीं है. शत्रु का यह बयान आने के बाद बिहार प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने इसकी निंदा करते हुए कहा था कि अगर उन्हें लगता है कि वह निर्दोष है तो उन्हें सांसद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उसके बाद अब शत्रु ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है.
<2/5>..have great regard for our dashing, dynamic, action hero Prime Minister. I also assure everyone that BJP is my first and last party…
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) February 18, 2016