बिहार : दुष्कर्म के आरोपी विधायक की गिरफ्तारी के लिये विशेष टीम गठित
बिहारशरीफ : नाबालिग लड़की रेप मामले में फरार चल रहे राजद से निलंबित विधायक की अरेस्टिंग के लिये पटना पुलिस हाथ-पांव मार रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक इसमें सफलता हासिल नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी को अपना प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. मामले में नालंदा के एसपी विवेकानंद […]
बिहारशरीफ : नाबालिग लड़की रेप मामले में फरार चल रहे राजद से निलंबित विधायक की अरेस्टिंग के लिये पटना पुलिस हाथ-पांव मार रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक इसमें सफलता हासिल नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने विधायक की गिरफ्तारी को अपना प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. मामले में नालंदा के एसपी विवेकानंद का साफ कहना है कि हालांकि गिरफ्तारी में देरी हो रही है लेकिन विधायक पर कार्रवाई पूरी तरह दुरूस्त होगी. नालंदा पुलिस ने विधायक सहित इसके तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है.
विधायक की गिरफ्तारी के लिये गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस कई जिलों में छापेमारी कर रही है. नाबालिग से रेप के मामले में राजद विधायक अभी तक फरार चल रहे हैं. वहीं नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोपित नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव ने बुधवार को जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी (4/2016) दाखिल की थी. यह अर्जी महिला थाना कांड संख्या 15/16 के तहत प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश रश्मि शिखा के कोर्ट में दाखिल की गयी. पॉस्को एक्ट के तहत इस कांड में अग्रिम जमानत अर्जी पर अधिवक्ता कमलेश कुमार ने सुनवाई के दौरान बहस की. इसके बाद कोर्ट ने केस डायरी की मांग करते हुए सुनवाई की तिथि 19 फरवरी तय की है.