पटना : लोजपा सुप्रीमों और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि गत दिनों हुई दो नेताओं की हत्या एक राजनीतिक हत्या है जबकि राज्य सरकार इसे गैंगवार बताकर जांच से बचने का प्रयास कर रही है. बृजनाथी हत्या कांड में राजद का हाथ है. राज्य सरकार जानबूझकर सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं कर रही है. पासवान ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें जेएनयू के छात्र कन्हैया से सहानुभूति है. रामविलास ने कहा कि बृजनाथी हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के लिये और बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिये प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है.
रामविलास पासवान नेकहाकि राष्ट्रीयता और धर्मनिरपेक्षता के साथ किसी तरह के खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. राष्ट्रविरोधी नारा लगाना पूरी तरह गलत है. मामले की जांच चल रही है. राष्ट्र और संविधान के बीच जो लक्ष्मण रेखा खिंची हुई है उसे किसी को पार नहीं करना चाहिए. रामविलास ने हरलाखी चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि यह जंगलराज के खिलाफ मिला हुआ बहुमत है. उन्होंने यह भी कहा कि सूबे में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है.