22 तक तैयार करें बजट का प्रारूप
नगर आयुक्त ने बैठक में कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया टास्क पटना : नगर निगम के सभी कार्यपालक पदाधिकारी 22 फरवरी तक बजट का प्रारूप हर हाल में तैयार कर लेंगे. इस काम में हम तय तिथि से लेट चल रहे हैं, इसमें और आगे देर नहीं हो. यह निर्देश गुरुवार को नगर आयुक्त जय सिंह […]
नगर आयुक्त ने बैठक में कार्यपालक पदाधिकारियों को दिया टास्क
पटना : नगर निगम के सभी कार्यपालक पदाधिकारी 22 फरवरी तक बजट का प्रारूप हर हाल में तैयार कर लेंगे. इस काम में हम तय तिथि से लेट चल रहे हैं, इसमें और आगे देर नहीं हो.
यह निर्देश गुरुवार को नगर आयुक्त जय सिंह ने सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को बजट को लेकर आयोजित बैठक में दिया. उन्होंने सभी इओ को कहा कि 15 फरवरी तक सभी पदाधिकारियों को प्रारूप प्रस्तुत कर देना था, ताकि आगे की कार्रवाई में कोई देरी नहीं हो. सभी पदाधिकारियों ने बैठक में कहा कि प्रारूप लगभग तैयार कर लिया गया है. इसे जल्द ही प्रस्तुत कर दिया जायेगा. बैठक में सभी इओ उपस्थित थे.
कर्मचारियों की मॉनीटरिंग करने पर मांगी रिपोर्ट
हड़ताल से सबक लेते हुए अब निगम उस सूची पर काम करेगा जिसमें अनुपस्थित रहने पर किसी भी कर्मी को कोई भुगतान नहीं हो सके. अपर नगर आयुक्त स्थापना ने इस संबंध में लेखा और वित्त नियंत्रक से एक रिपोर्ट मांगी है, जिसमें चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के साथ उनको मिल रहे वेतन की जानकारी रहेगी.
नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश के बाद नगर आयुक्त ने इस बाबत निर्देश जारी किया है. इसके बाद नगर आयुक्त ने स्थापना शाखा को इसकी पूरी सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा है, जिससे यह पता चल सके कि किस प्रकार ऐसे कर्मचारियों की मॉनीटरिंग की जा रही है.