ट्रेन के एसी कोच में महिला से चेन छीनी
पटना : ट्रेन में चोरी और चेन छिनतई की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चौकाने वाली बात है कि आम तौर पर सुरक्षा के दृष्टि बेहतर माने जाने वाले एसी कोच में भी लगातार घटनाएं हो रही हैं. गुरुवार को भी एर्नाकुलम एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के गले से सोने […]
पटना : ट्रेन में चोरी और चेन छिनतई की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. चौकाने वाली बात है कि आम तौर पर सुरक्षा के दृष्टि बेहतर माने जाने वाले एसी कोच में भी लगातार घटनाएं हो रही हैं.
गुरुवार को भी एर्नाकुलम एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के गले से सोने की चेन खींच ली गयी है. घटना को तब अंजाम दिया गया, जब ट्रेन पटना से खुलने के बाद गुलजारबाग स्टेशन पर खड़ी थी. बदमाश महिला के गले से चेन खींचे और चंपत हो गये. महिला ने जीआरपी में मामला दर्ज कराया है.
दरअसल पटना की रहने वाली रजनी सिंह गुरुवार को एर्नाकुलम एक्सप्रेस से पटना से चेन्नई जा रही थी.उसी एसी कोच में यात्रा कर रही थी. घटना के समय वह अपनी सीट से उठ कर बाथरूम की तरफ गयी थी. जब वह वापस सीट पर जा रही थी कि बाथरूम के ठीक बाहर दो बदमाश मौजूद थे. महिला जैसे ही आगे बढ़ी, उसमें से एक ने उसके गले से चेन खींच ली. इसके बाद दोनों ट्रेन से उतरकर फरार हो गये. महिला ने शाेर मचाया लेकिन जब तक लोग सक्रिय होते तब तक वह भाग निकले. महिला ने पहले ट्रेन के स्कार्ट पार्टी से शिकायत की और फिर जीआरपी में मामला दर्ज कराया.