बिहार : दुकानदार को रिवॉल्वर के बट से मारा, मांगी रंगदारी

पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर (देवी स्थान, रोड नंबर दो) में रहनेवाले इलेक्ट्राॅनिक दुकानदार संजीव कुमार पर रिवाॅल्वर के बट से हमला किया गया. आरोपितों ने उनसे 10 हजार रुपये महीना रंगदारी मांगी है, नहीं देने पर गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी है. घटना के तीन बाद भी पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2016 1:02 AM
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र के काजीपुर (देवी स्थान, रोड नंबर दो) में रहनेवाले इलेक्ट्राॅनिक दुकानदार संजीव कुमार पर रिवाॅल्वर के बट से हमला किया गया. आरोपितों ने उनसे 10 हजार रुपये महीना रंगदारी मांगी है, नहीं देने पर गोली मार कर हत्या कर देने की धमकी दी है.
घटना के तीन बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. दुकानदार ने अपने परिवार के साथ सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से मिला और कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने जांच का आदेश दिया है.
संजीव 23 साल से काजीपुर में रह रहे हैं और टीवी रिपेयरिंग का काम करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि पिछले दो माह से मुहल्ले के ही जितेंद्र उर्फ लीलू यादव, कल्लू प्रसाद तथा चार अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है. इन लोगों ने 15 फरवरी को दुकान पर चढ़ कर रिवाॅल्वर की बट से उन पर हमला किया और जान से मार देने की धमकी दी.
वे लोग रंगदारी में हर माह 10 हजार रुपये मांग रहे हैं. रंगदारी बेऊर जेल में बंद राजू कुमार यादव के कहने पर मांगी जा रही है. पुलिस ने आवेदन लिया है, लेकिन न प्राथमिकी ही कर रही है और न ही कोई कार्रवाई ही कर रही है. इस पर सिटी एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version