जदयू जिलाध्यक्षों को मिला टास्क
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जदयू के 20 जिलाध्यक्षों व उसके प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी जिलों से कमेटी के गठन कर दिये गये लिस्ट की समीक्षा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष ने जिन जिलों के लिस्ट में त्रुटि थी, उसे फिर से तैयार करने […]
पटना : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जदयू के 20 जिलाध्यक्षों व उसके प्रभारियों की बैठक हुई. बैठक में सभी जिलों से कमेटी के गठन कर दिये गये लिस्ट की समीक्षा की गयी. प्रदेश अध्यक्ष ने जिन जिलों के लिस्ट में त्रुटि थी, उसे फिर से तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि कमेटी में एक जाति के एक ही सदस्य बनाये जायें. महादलित, अल्पसंख्यक,अतिपिछड़ा समेत महिला और अन्य जातियों से भी एक-एक सदस्य कमेटी में जरूर रखे जायें.
साथ ही जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक संगठन सचिव बनाये जायें. जिलों को जिला स्तरीय कमेटी में अध्यक्ष समेत 11-11 पदाधिकारी रखने का निर्देश दिया. जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने सभी जिलाध्यक्षों को कमेटी बनाने के बाद प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी संगठन की मजबूती के लिए कमेटी बनाने को कहा है.जदयू के प्रखंड और पंचायत स्तर पर मजबूती के बाद पार्टी की सदस्यता अभियान चलायी जायेगी.