40 शहरों में बनेंगे 13,315 आवास
केंद्रीय योजना समिति ने आवास निर्माण के लिए दी स्वीकृति पटना : सबके लिए आवास योजना के तहत राज्य के 40 शहरों में 13 हजार 315 मकानों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए लाभार्थियों को प्रति आवास केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख, जबकि राज्य सरकार की ओर से 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. […]
केंद्रीय योजना समिति ने आवास निर्माण के लिए दी स्वीकृति
पटना : सबके लिए आवास योजना के तहत राज्य के 40 शहरों में 13 हजार 315 मकानों का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए लाभार्थियों को प्रति आवास केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख, जबकि राज्य सरकार की ओर से 20 हजार रुपये दिये जायेंगे.
केंद्रीय योजना समिति, दिल्ली ने गुरुवार को इसकी मंजूरी दे दी है. बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा भी शामिल हुए. केंद्रीय समिति ने 79 करोड़ की राशि मुक्त करने का भी निर्णय लिया है. प्रधान सचिव ने बताया कि हाउसिंग फाॅर आॅल के तहत शहरी आवास विहीन परिवारों को आर्थिक मदद देकर आवास का निर्माण कराया जा रहा है.