Loading election data...

कैंपस : दो साल हो गये 7279 विशेष शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया नहीं हुई शुरू, अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग को दिया ज्ञापन

बीएसएसटीइटी अभ्यर्थी ने राज्य सरकार को 7279 बिहार विशेष शिक्षक भर्ती के लिए पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:48 PM

संवाददाता, पटना बीएसएसटीइटी अभ्यर्थी ने राज्य सरकार को 7279 बिहार विशेष शिक्षक भर्ती के लिए पत्र लिखा है. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है, ताकि राज्य के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को समुचित शिक्षा उपलब्ध हो सके. अभ्यर्थियों ने बताया कि चार जुलाई 2022 को अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा कक्षा एक से लेकर पांचवीं के लिए 5534 और छठी से आठवीं के लिए 1745 विशेष शिक्षकों के पद सृजित किये गये. विशेष शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 10 अक्तूबर 2023 को प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन के लिए मार्गदर्शिका उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 22 दिसंबर 2023 द्वारा 23 और 24 फरवरी 2024 को बिहार विशेष शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया और 30 जुलाई 2024 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया. लेकिन अब तक शिक्षा विभाग ने नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू नहीं की है. अभ्यर्थियों ने कहा कि हम सभी अभ्यर्थी बिहार विशेष शिक्षक भर्ती को लेकर अत्यंत चिंतित और परेशान, सशंकित और भ्रम में हैं क्योंकि प्रक्रिया प्रारंभ हुए दो साल से अधिक हो चुका है किंतु भर्ती पूर्ण होना तो दूर की बात है, अभी तक बिहार विशेष शिक्षक भर्ती की नोटिफिकेशन तक जारी नहीं हुआ है. अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग व मुख्यमंत्री से बिहार विशेष शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन यथाशीघ्र जारी करने की मांग की है, ताकि हम सभी बेरोजगार अभ्यर्थियों को इसी सत्र में शिक्षा प्रदान करने का अवसर प्राप्त हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version