तेजस्वी ने सोशल मीडिया के जरिये BJP पर साधा निशाना
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज दिल की बात करते हुएसोशलमीडिया के जरिये भाजपा पर जमकरनिशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम देशभक्त है, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते है पर आपके स्कूल ऑफ थॉट से हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. तेजस्वी यादव […]
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज दिल की बात करते हुएसोशलमीडिया के जरिये भाजपा पर जमकरनिशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम देशभक्त है, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान व लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखते है पर आपके स्कूल ऑफ थॉट से हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए.
"भाजपाई छद्म राष्ट्रवाद की विफलता" :- मेरे दिल की बात श्रंखला के तहत एक और लेख..जरूर पढ़े https://t.co/0EjxHE55wg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2016
तेजस्वी यादव नेअपनेएक अन्य ट्वीटमें कहा कि युवाओं के डेमोक्रेटिक राइट्स व स्पेस में दखलदांजी बंद करे अन्यथा जिस दिन इस देश के सारे छात्र एवं युवा एक हो गये, आपको कोई ठौर नहीं मिलेगी.
जेएनयू मामले पर उपमुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि बिहार के कन्हैया कुमार का क्या दोष था. भाजपा कभी साबित नहीं कर पायेगी.उन्होंने कहा कि बिहार केसभी छात्र एवं युवा कन्हैया के साथ खड़े है.
बिहार के कन्हैया कुमार का क्या दोष था? बीजेपी कभी साबित नहीं कर पायेगी। पुरे बिहार के छात्र एवं युवा कन्हैया के साथ खड़े है.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 19, 2016