23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी ‘‘असफलता”” को छुपाने के लिए भावनात्मक मुद्दे उठा रही है BJP : CM नीतीश

पटना : जेएनयू विवाद को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आर्थिक मोर्चे पर अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भावनात्मक मुद्दे उठा रही है. राज्य कैबिनेट की एक बैठक के बाद नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘‘2014 में […]

पटना : जेएनयू विवाद को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि आर्थिक मोर्चे पर अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार भावनात्मक मुद्दे उठा रही है. राज्य कैबिनेट की एक बैठक के बाद नीतीश ने पत्रकारों से कहा, ‘‘2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान बड़े-बड़े दावे करने के बाद आर्थिक मोर्च पर बुरी तरह से विफल रहने से वे (भाजपा और आरएसएस) असफलता को छुपाने के लिए भावनात्मक मुद्दे (जेएनयू समारोह) उठा रहे हैं.

सीएमनीतीश ने बिना किसी साक्ष्य के बिहार के रहने वाले जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर द्रेशद्रोह का आरोप लगाये जाने के लिए भी केंद्र की निंदा की. उन्होंने सवाल उठाया, अगर उनके पास देशद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी को सही ठहराने का कोई साक्ष्य है, तो वह उसको सार्वजनिक क्यों नहीं करते?” उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू उनके (भाजपा और आरएसएस) के निशाने पर है क्योंकि वहां पर ऐसे लोगों का प्रतिशत नगण्य है जो भगवा विचारधार में यकीन रखते हैं.

उन्होंने कहा, अन्य दलों के लोग भी राष्ट्रवादी हैं और उन्हें उनसे (भाजपा या आरएसएस) से राष्ट्रवाद के प्रमाणपत्र की जरुरत नहीं है. देशद्रोह के आरोप में कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी की आलोचना करते हुए हाल ही में नीतीश ने कहा था कि आरएसएस की छात्र इकाई एबीवीपी की विचारधारा राष्ट्र पर थोपने का बहुत हद तक नियोजित प्रयास का हिस्सा है. उन्होंने सोमवार को दावा किया था कि यह देश में आपातकाल लगाने जैसा था. वामपंथी पार्टियों और कांग्रेस के साथ-साथ जदयू के वरिष्ठ नेता ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से जेएनयूएसयू अध्यक्ष के जेएनयू कार्यक्रम में भारत-विरोधी नारे लगाने और लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का समर्थन करने का साक्ष्य देने की मांग की है.

बिहार के मुख्यमंत्री ने पूछा, अगर भाजपा के महासचिव राम माधव जम्मू कश्मीर में संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरु की याद में कई कार्यक्रम आयोजित करने वाले एक निर्दलीय विधायक (इंजीनियर रशीद) से मुलाकात करते हैं तो क्या यह राष्ट्रवाद का प्रदर्शन है?” उन्होंने अदालत परिसर में जेएनयूएयू अध्यक्ष और मीडिया कर्मियों पर हुए हमले की भी आलोचना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें