पटना : बिहार के मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘सात निश्चय’ योजना को अगले पांच सालों में लागू करने को आज मंजूरी दे दी. कैबिनेट सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश महरोत्रा ने कहा, ‘‘सुशासन कार्यक्रम के तहत, मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में अपनी एक बैठक में ‘सात निश्चय’ योजना केे अगले पांच सालों में क्रियान्वयन को अपनी मंजूरी प्रदान की. यह पांच साल 2016-17 से शुरु होकर 2020-21 में समाप्त होंगे. ‘सात निश्चय’ योजना का लक्ष्य युवा पीढ़ी को शिक्षा, कौशल विकास, शिक्षा , सभी गांवों में बिजली कनेक्शन, हर परिवार को पाइप वाले पानी की आपूर्ति प्रदान कर, शहरी क्षेत्रों में सड़क और निकास व्यवस्था के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है.
महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिमंडल ने हर परिवार को बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए 1897.50 करोड रुपये मंजूर किये गये हैं. यह प्रक्रिया दो सालों में पूरी होगी. मंत्रिमंडल ने राज्य के सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को मुफ्त वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करने को भी मंजूरी दी.