14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब व गुलजारबाग स्टेशनों पर हुई घटना, ट्रेन से कट कर तीन की मौत

पटना सिटी: अप व डाउन में आ रही ट्रेनों की रफ्तार में फंसे दो श्रमिकों की मौत से कटने से बुधवार को पटना साहिब स्टेशन पर हो गयी. रेल पुलिस ने श्रमिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, गुलजारबाग स्टेशन पर भी रेलवे पटरी से अज्ञात महिला की लाश पुलिस ने […]

पटना सिटी: अप व डाउन में आ रही ट्रेनों की रफ्तार में फंसे दो श्रमिकों की मौत से कटने से बुधवार को पटना साहिब स्टेशन पर हो गयी. रेल पुलिस ने श्रमिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, गुलजारबाग स्टेशन पर भी रेलवे पटरी से अज्ञात महिला की लाश पुलिस ने बरामद की है. आशंका जतायी जा रही है कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.

पटना साहिब स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास हाजीपुर के बेलकुंडा नारायणपुर गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू कुमार व 35 वर्षीय मंजीत कुमार रेलवे ट्रैक पार कर बेगमपुर की ओर जा रहे थे. इसी दरम्यान अप व डाउन लाइन में दोनों पर ट्रेन आ रही थी. ऐसे में बचने के लिए इधर-उधर भागने के क्रम में दोनों हादसे के शिकार हो गये.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा के समय दो अन्य लोग भी साथ थे, जो जख्मी हो गये. इनमें एक जख्मी सुजीत कुमार का उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है, जबकि दूसरे जख्मी को परिवार के लोग निजी उपचार केंद्र में ले गये. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे मजदूर पप्पू ने बताया कि मृतक सोनू व मंजीत एक ही गांव के रहनेवाले थे. सोनू के पिता शंकर राय व मंजीत के पिता उमेश कुमार हैं. दीदारगंज में स्थित एक आटा मिल में दोनों मजदूरी करते थे. रेल पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में छानबीन की जा रही है. हादसा किस ट्रेन से हुआ यह पता नहीं चल पाया है.

ट्रैक पर मिला महिला का शव
गुलजारबाग रेलवे स्टेशन व अगमकुआं गुमटी के बीच पश्चिम केबिन के पास रेलवे ट्रैक पर लगभग 40 वर्षीया महिला की लाश मिली है.ऐसे आशंका जतायी जा रही है कि कोहरे की वजह से वह किसी ट्रेन से टकरा गयी होगी. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें