पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर की हुई गवाही
पटना : एनआइए की विशेष अदालत में गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करनेवाले डॉ अनिल कुमार शांडिल्य ने अपनी गवाही दी. उन्होंने बताया कि पांच व्यक्तियों का पोस्टमार्टम किया था. इसमें चार बम से घायल होकर मरे थे तथा एक अभियुक्त तारिक उर्फ एनुल का पोस्टमार्टम किया था. गौरतलब हो कि […]
पटना : एनआइए की विशेष अदालत में गांधी मैदान बम ब्लास्ट मामले में पीएमसीएच में पोस्टमार्टम करनेवाले डॉ अनिल कुमार शांडिल्य ने अपनी गवाही दी. उन्होंने बताया कि पांच व्यक्तियों का पोस्टमार्टम किया था. इसमें चार बम से घायल होकर मरे थे तथा एक अभियुक्त तारिक उर्फ एनुल का पोस्टमार्टम किया था.
गौरतलब हो कि गांधी मैदान बम ब्लास्ट के मामले में पटना जंकशन करबगिहया छोर के प्लेटफॉर्म नंबर दस के पास जो बम ब्लास्ट हुआ था, उसमें तारिक उर्फ एनुल बुरी तरह से घायल हो गया था. इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हुई थी.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता सैयद इमरान गनी ने जिरह के दौरान गवाह से पूछा कि अभिलेख पर इलाज का कोई कागजात नहीं है. मृत्यु प्रमाणपत्र की भी छायाप्रति है. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में सभी दस अभियुक्त उपस्थित थे. मामले की अगली सुनवाई 23 फरवरी को की जायेगी.