इंटरनेट बैंकिंग से फर्जीवाड़ा
पटना: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार निवासी संतोष कुमार के एटीएम नंबर को हैक करसाइबर अपराधियों ने 14 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की. उन्हें इसकी जानकारी तब मिली जब उनके एकाउंट से पैसे निकाले जाने का एसएमएस मिला. संतोष ने तुरंत ही घटना की जानकारी एयरपोर्ट थाना पुलिस को दी. एयरपोर्ट पुलिस ने […]
पटना: एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार निवासी संतोष कुमार के एटीएम नंबर को हैक करसाइबर अपराधियों ने 14 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की. उन्हें इसकी जानकारी तब मिली जब उनके एकाउंट से पैसे निकाले जाने का एसएमएस मिला. संतोष ने तुरंत ही घटना की जानकारी एयरपोर्ट थाना पुलिस को दी. एयरपोर्ट पुलिस ने मामले को साइबर क्राइम सेल के पास भेज दिया है.
एयरपोर्ट थाने में एफआइआर
दो बार ऑन लाइन मार्केटिंग के माध्यम से खरीदारी किये जाने को लेकर मंगलवार की सुबह संतोष ने बैंक प्रशासन से मिल कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की, लेकिन बैंक प्रशासन की तरफ से केवल आश्वासन मिल रहा था. इससे परेशान संतोष कुमार ने बुधवार को इसकी सूचना एयरपोर्ट थाने में दी.
इस संबंध में एयरपोर्ट थानाध्यक्ष जीएम मिश्र कहना है कि साइबर क्राइम से संबंधित प्राथमिक सूचना दर्ज कर ली गई है. बैंक अधिकारियों से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
ऑनलाइन मार्केटिंग के तहत खरीदे जूते व कपड़े
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर राजा बाजार निवासी संतोष कुमार गांधी मैदान के समीप काम से आये हुए थे. इसी दौरान उनके मोबाइल पर आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से इंटरनेट बैकिंग के थ्रू कपड़े, जूते और अन्य सामान मार्केटिंग करने का मैसेज आया और लगभग नौ हजार रुपये की निकासी हो गई. ऑनलाइन मार्केटिंग की सूचना मिलने पर संतोष ने स्थानीय एटीएम मशीन में उसकी जांच की तो सोमवार की दोपहर को ही पैसे निकाले जाने का रिकार्ड मिला. इसकी सूचना उन्होंने राजा बाजार स्थिति आइसीआइसीआइ बैंक को दी. बैंक प्रशासन ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. जब वह अपने घर वापस आये तो देर रात फिर से उनके इंटरनेट बैकिंग के थ्रू जैकेट,पर्स और जूते की खरीदारी की जानकारी मिली. इस बार छह हजार रुपये फिर से निकाले गये.