पटना : बंगाल की खाड़ी इस साल दो डिग्री तक अधिक गर्म रही है. समुद्र के तापमान में इस वृद्धि की वजह से इस सीजन में ठंड भी कम पड़ी है. आलम यह है कि फरवरी माह में ही अधिकतम तापमान 32 डिग्री के पार चला गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिस तरह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, उससे स्पष्ट है कि होली से पहले ही अप्रैल-मई जैसी गरमी सताने लगेगी.
ऑन होने लगे पंखा, कूलर व एसी: शनिवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही. स्कूल जाने वाले अधिकांश बच्चों ने फुल स्वेटर नहीं पहन रखा था. ऑफिस जाने वाले लोग तो हाफ शर्ट या टी शर्ट में भी दिख रहे थे. घरों में पंखे-कूलर का इस्तेमाल शुरू हो गया है. दफ्तरों में भी एसी ऑन होने लगी है. रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आरके गिरी ने बताया किदिन व रात का तापमान जिस तरह से बढ़ रहा है, उसे देख यह कहा जा सकता है कि होली से पहले ही तेज गरमी का अहसास होने लगेगा.