सावधान ! सेहत पर भारी पड़ सकता है मौसम का बदलाव

अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 20 फीसदी इजाफा पटना : बार-बार बदल रहे मौसम ने लोगों की तबीयत बिगाड़ दी है. सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायतें बढ़ी हैं. इस कारण शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. सिर्फ सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 7:03 AM
अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 20 फीसदी इजाफा
पटना : बार-बार बदल रहे मौसम ने लोगों की तबीयत बिगाड़ दी है. सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, उल्टी-दस्त की शिकायतें बढ़ी हैं. इस कारण शहर के अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. सिर्फ सरकारी अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले कुछ दिनों में गरमी अचानक से बढ़ी है. दोपहर में उमस भी होने लगी है. इससे कुछ दिन पहले ही सर्द हवा और बारिश ने लोगों को परेशान किया.
वायरल के लक्षण
मौसम में बदलाव से वायरल से पीड़ित हो जाने की आशंका सबसे अधिक रहती है. वायरल होने पर सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार, बदन में दर्द, रैशेज, आखों की लाली आदि की समस्या परेशान करती है. मौसम में बदलाव से लोग सतर्कता त्याग देते हैं और वायरल का शिकार हो जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version