अगले साल से मेले में कौशल विकास प्रशिक्षण
गांधी मैदान में लगे कृषि यांत्रीकरण मेले में बोले कृिष मंत्री रामविचार राय पटना : कृषि मंत्री रामविचार राय ने कहा कि अगले साल से लगनेवाले कृषि यांत्रीकरण मेले में कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेनेवाले को प्रमाणपत्र मिलेगा. प्रशिक्षण से किसानों व युवाओं को कृषि यंत्र के पार्ट-पूर्जे के रख-रखाव की […]
गांधी मैदान में लगे कृषि यांत्रीकरण मेले में बोले कृिष मंत्री रामविचार राय
पटना : कृषि मंत्री रामविचार राय ने कहा कि अगले साल से लगनेवाले कृषि यांत्रीकरण मेले में कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण लेनेवाले को प्रमाणपत्र मिलेगा. प्रशिक्षण से किसानों व युवाओं को कृषि यंत्र के पार्ट-पूर्जे के रख-रखाव की जानकारी मिलेगी. साथ ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. गांधी मैदान में 18 से 21 फरवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय कृषि यांत्रीकरण मेले में एग्रो बिहार 2016 का उद्घाटन करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि यांत्रीकरण मेला में पहली बार पशुपालन, मत्स्यपालन, गव्य विकास से संबंधित यंत्रों के अतिरिक्त बागवानी व किचेन गार्डेन में इस्तेमाल में होनेवाले छोटे यंत्र का प्रदर्शन हुआ है.
किसानों को उनकी पसंद का कृषि यंत्र अनुदानित दर पर मेले प्रांगण में उपलब्ध कराया जा रहा है. मेला में बामेती द्वारा किसान पाठशाला में किसानों को फसल की बुआई से कटाई तक की जानकारी मिल रही है. मेला में नवीनतम कृषि यंत्र, शक्ति चालित कृषि यंत्र, कम संसाधन में कृषि यंत्र की उपयोगिता के बारे किसान को प्रशिक्षित किया जा रहा है. मेला में बिहार सहित तमिलनाडू, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, यूपी, आंध्र प्रदेश, हरियाणा से कृषि यंत्र निर्माता शामिल हुए हैं. मेला का आयोजन कृषि विभाग व सीआइआइ ने मिल कर किया है.
राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी पी सिन्हा ने कहा कि मेला लगने से किसानों को आधुनिक यंत्र की जानकारी हो पाती है. बिहार सरकार किसानों के लाभ के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. समारोह में कृषि निदेशक बी कार्तिकेय, उद्यान निदेशक अरविंदर सिंह, सीआइआइ अध्यक्ष एस पी सिन्हा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. समारोह के बाद कृषि मंत्री मेला में लगे स्टॉल जाकर कृषि यंत्र को देख कर जानकारी ली.