सुशील मोदी नहीं बोल सकते हैं गंभीर बात : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को बोलने की बीमारी हो गयी है. जिनको बोलने की बीमारी होती है, वह कभी गंभीर बात बोल ही नहीं सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा दुष्कर्म मामले में पहले ही साफ कर दिया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 7:13 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को बोलने की बीमारी हो गयी है. जिनको बोलने की बीमारी होती है, वह कभी गंभीर बात बोल ही नहीं सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा दुष्कर्म मामले में पहले ही साफ कर दिया है कि इस कांड में जो भी आरोपित होंगे, उन पर स्पीडी ट्रायल करा के उन्हें सजा दिलायी जायेगी.
बिहार सरकार ने पीड़िता की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये हैं. साथ ही सरकार की तरफ से तीन लाख का मुवावजा भी दिया जा रहा है, लेकिन सुशील मोदी इस बात से दुखी है कि अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई. इस मामले में पुलिस ने पूरी तरह से आरोपी पर दबिश बनायी हुई है और जो भी संबंधित व्यक्ति हैं, उससे पूछताछ की जा रही है. बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है.
हाल के दिनों में जितने भी अपराध हुए, उनके आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. दरभंगा इंजीनियर हत्या, मुजफ्फरपुर हत्या, पटना के स्वर्ण व्यवसायी हत्या, सहित सभी अपराधों के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उन्हें सजा भी हो रही है. भाजपा को इस बात से निश्चिंत रहना चाहिए कि बिहार में कोई अपराध करके बच जायेगा. अपराधी जहां भी होंगे, पुलिस उन्हें दबोच लेगी और वह अगले ही पल सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को ये पता होना चाहिए कि नीतीश कुमार कानून व्यवस्था के लिए ही जाने जाते हैं और जैसे ही बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं,
नीतीश कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. नीतीश कुमार ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कड़े लहजे में ये निर्देश दे दिया है कि कानून व्यवस्था में प्रशासनिक कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सुशील मोदी बताएं कि झारखंड, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में क्राइम के ग्राफ क्या है? जहां लूट, दुष्कर्म, घोटाले आय दिन की घटना बन गयी है.

Next Article

Exit mobile version