महागंठबंधन वैचारिक प्रदूषण फैला रहा : प्रेम
पटना : विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रकरण पर जदयू, राजद व कांग्रेस के नेता के बयानों से वैचारिक प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है. क्या राष्ट्रहित और राष्ट्रप्रेम से ऊपर है, राजनीतिक सत्ता. वे जिस ढंग से जेएनयू प्रकरण को नाहक हवा दे रहे हैं. उससे कानून को अपना […]
पटना : विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि जेएनयू प्रकरण पर जदयू, राजद व कांग्रेस के नेता के बयानों से वैचारिक प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है. क्या राष्ट्रहित और राष्ट्रप्रेम से ऊपर है, राजनीतिक सत्ता. वे जिस ढंग से जेएनयू प्रकरण को नाहक हवा दे रहे हैं. उससे कानून को अपना काम करने में बाधा ही पहुंचा रहे हैं. जेएनयू की आड़ में राजनीतिक ध्रुवीकरण का खेल नहीं खेला जाना चाहिए.