नहीं ठीक हुई बोरिंग पानी के लिए जाम

पटना सिटी : छह दिनों से चौकशिकारपुर नालापर स्थित गाड़ीखाना बोरिंग की खराबी से शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रानीपुर रसुलपुर के पास सुदर्शन पथ को चार घंटे तक जाम कर हंगामा िकया. सड़क जाम कर रहे लोग बोरिंग को चालू करने की मांग कर रहे थे. बीते सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 7:27 AM
पटना सिटी : छह दिनों से चौकशिकारपुर नालापर स्थित गाड़ीखाना बोरिंग की खराबी से शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रानीपुर रसुलपुर के पास सुदर्शन पथ को चार घंटे तक जाम कर हंगामा िकया. सड़क जाम कर रहे लोग बोरिंग को चालू करने की मांग कर रहे थे.
बीते सोमवार की रात से ही यह बोरिंग खराब है़ इस कारण एक दर्जन मुहल्लों में रहनेवाली लगभग बीस हजार की आबादी को पानी की समस्या झेलनी पड़ रही है. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस से भी लोगों की कहा-सुनी भी हुई. सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि मेकैनिकल गैंग बोरिंग की मरम्मत कर रही है. रविवार से बोरिंग चालू हो जायेगी.
पुलिस से कहा-सुनी : सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां व चौक थानाें की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया. इसी क्रम में पुलिस से भी लोगों की कहा-सुनी हुई. काफी मशक्कत के बाद लगभग डेढ़ बजे सड़क जाम हटाने में पुलिस कामयाब रही.
खगौल : लखनी बिगहा गांव में लोग करीब एक महीने से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. जानकारी के अनुसार दानापुर प्रखंड के लखनी बिगहा गांव में जानेवाली सड़क के नीचे पानी का पाइप कई जगहों से टूट गया है . वार्ड पार्षद अशोक शर्मा ने बताया कि पाइप फटने की समस्या अक्सर बनी रहती है. पीएचइडी के स्टाफ लिकेज पाइप की मरम्मत करके चले जाते हैं. फिर दो -तीन दिनों के बाद पाइप फट जाती है.इस संबध में एसडीओ ने बताया कि सोमवार को टूटी पाइप का मरम्मत करवा कर समस्या को दूर कर दिया जायेगा.
दानापुर. गुरुवार की सुबह से खराब पड़े नया टोला सगुना स्थित पेजयलापूर्ति पंप शनिवार को भी चालू नहीं हो सका़
इस कारण पेयजल संकट झेल रहे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है़ लोगों का कहना है कि रविवार तक पंप चालू नहीं हुआ, तो पर्षद कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version