आरोपितों ने किया कोर्ट में सरेंडर
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित मुकीमपुर गांव में दो सगे भाइयों की गोलियों से भुन कर हत्या मामले में आरोपित चचेरे भाइयों ने अरविंद व संतोष कुमार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. डबल ब्रदर मर्डर मामले में मारे गये दो सगे भाइयों प्रदीप यादव (18 वर्ष )व बबलू यादव (16 […]
फुलवारीशरीफ : परसा बाजार के पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित मुकीमपुर गांव में दो सगे भाइयों की गोलियों से भुन कर हत्या मामले में आरोपित चचेरे भाइयों ने अरविंद व संतोष कुमार ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. डबल ब्रदर मर्डर मामले में मारे गये
दो सगे भाइयों प्रदीप यादव (18 वर्ष )व बबलू यादव (16 वर्ष ) पिता रामजन्म सिंह के चाचा सुशील सिंह समेत चचेरे भाई भाई संतोष यादव , रणजीत राय , महावीर राय, अरविंद राय , नागा राय समेत नौ लोगों को हत्यारोपित किया गया था. 16 दिसंबर को मुकीमपुर गांव में पुस्तैनी जमीन विवाद में गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिये गये दोनों सगे भाई अविवाहित थे.
मृतकों के पिता राम जन्म सिंह डेढ़ वर्ष पहले ही हुई धीरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पहले से ही जेल में बंद हैं.