15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी 12 मार्च को आयेंगे पटना

पटना : पटना उच्च न्यायालय के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का समापन 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा. एक साल तक चले इस कार्यक्रम का समापन मोदी एक समारोह के दौरान करेंगे, जहां अदालत के गौरवमयी सफर को दर्शाता एक भव्य लेजर शो और वृत्तचित्र दिखाया जायेगा. पटना […]

पटना : पटना उच्च न्यायालय के 100 साल पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का समापन 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जायेगा. एक साल तक चले इस कार्यक्रम का समापन मोदी एक समारोह के दौरान करेंगे, जहां अदालत के गौरवमयी सफर को दर्शाता एक भव्य लेजर शो और वृत्तचित्र दिखाया जायेगा. पटना उच्च न्यायालय के महापंजीयक विनोद कुमार सिन्हा ने पीटीआई भाषा से कहा कि हम लगातार पीएमओ के संपर्क में थे और अंतत: वे मान गये हैं. इसलिए हमारी अदालत के शत वार्षिकी जश्न का समापन माननीय प्रधानमंत्री द्वारा किया जायेगा. हमने एक भव्य समारोह की योजना बनायी है, जिसमें प्रधान न्यायाधीश भी मौजूद होंगे. उन्होंने कहा कि हम यह आयोजन मार्च के पहले सप्ताह में करना चाहते थे लेकिन हमें खुशी है कि प्रधानमंत्री ने समारोह का समापन 12 मार्च को करने पर अपनी सहमति दे दी है.

समारोह में अलावा हमारी अदालत के सफर को बयां करने वाला 20 मिनट का वृत्तचित्र भी दिखाया जायेगा, जिसमें पुरानी तस्वीरों और संग्रहित सामग्री का प्रदर्शन किया जायेगा. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल 18 अप्रैल को अदालत के मशहूर लॉन में इसके शतवार्षिकी जश्न का उद्घाटन किया था. इस अवसर पर शानदार वास्तुकला की प्रतीक अदालत की इस इमारत को खूबसूरती के साथ रोशन किया गया था और एक स्मृति चिह्न भी जारी किया गया था. अदालत की मुख्य इमारत इलाहाबाद उच्च न्यायालय की नई इमारत से प्रेरित है. इसका उद्घाटन तीन फरवरी 1916 को वायसरॉय लॉर्ड चार्ल्स हार्डिंग ने किया था. हार्डिंग ने ही एक दिसंबर 1913 को इस संस्थान की आधारशिला रखी थी.

महापंजीयक ने कहा कि हमारा ‘शताब्दी भवन’ अब भी निर्माणाधीन है और इसका काफी काम अभी बचा है. हम चाहते थे कि यह इस अवसर तक पूरा हो जाये ताकि प्रधानमंत्री से इसका उद्घाटन कराया जाये लेकिन इसमें कम से कम छह माह अभी लगने हैं. उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान, हम अपने संग्रहालयों में रखी अदालत और अन्य समारोहों की पुरानी तस्वीरों की प्रदर्शनी मार्बल हॉल में लगायेंगे. पिछले साल अप्रैल से समारोह की शुरुआत होने के बाद से अब तक उच्च न्यायालय ने कई जिलों की विभिन्न स्थानीय अदालतों में समारोहों का आयोजन किया है. यहां वकीलों और न्यायिक अधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर पत्र पेश किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें