जेएनयू मामले में आंदोलन तेज करेगी एबीवीपी

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति बैठक रविवार को आयोजित की गई. बैठक में छात्र नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेएनयू मामले को लेकर एबीवीपी आंदोलन तेज करेगी. छात्र नेताओं ने कहा कि कुछ लोग राष्ट्र विरोदी गतिविधियां कर रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उनकी गिरफ्तारी की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:10 AM

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यसमिति बैठक रविवार को आयोजित की गई. बैठक में छात्र नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेएनयू मामले को लेकर एबीवीपी आंदोलन तेज करेगी. छात्र नेताओं ने कहा कि कुछ लोग राष्ट्र विरोदी गतिविधियां कर रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जायेगा.

इसको लेकर 23,24,25 फरवरी को हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. साथ ही 24 फरवरी को शहीद स्मारकों पर दीप प्रज्वलन सह संकल्प सभा, 26 फरवरी को सभी इकाईयों में धरना, 28 फरवरी को बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा आक्रोश मार्च निकाला जाएगा. राष्ट्रीय मंत्री सह प्रांत संगठन मंत्री नीखिल रंजन ने कहा कि देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में राष्ट्र विरोधी नारा लगना बेहद दूर्भाग्यपूर्ण है.

बावजूद वांमपंथी सहित अन्य राजनीति दल इस मुद्दे पर दोषियों का संरक्षण कर रहे हैं जो गलत है. बैठक को प्रदेश मंत्री दिपक कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो नरेन्द्र सिंह, प्रदेश सह संगठन मंत्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्राजेश सिन्हा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो विनोद कुमार राय, पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी सहित छात्र नेताओं ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version