profilePicture

2500 की आबादी पानी को लेकर परेशान

मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के नदवां पंचायत के मिश्रीचक गांव के लोगों को इन दिनों पेयजल की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ रहा है. गांव के 2500 की आबादी में सिर्फ 3 चापाकल लोगों का सहारा बना हुआ है. जिस पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहती हैं. इस संबंध मे पदाधिकाारियों से की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:18 AM
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड के नदवां पंचायत के मिश्रीचक गांव के लोगों को इन दिनों पेयजल की समस्या से रू-ब-रू होना पड़ रहा है. गांव के 2500 की आबादी में सिर्फ 3 चापाकल लोगों का सहारा बना हुआ है.
जिस पर सुबह से ही लंबी कतारें लगी रहती हैं. इस संबंध मे पदाधिकाारियों से की गयी शिकायत के बावजूद भी निदान नहीं होने से ग्रामीणों मे मायूसी है. मिश्रीचक के सुनैना देवी, निर्मला देवी, मुकेश कुमार, विनय कुमार, रामकली देवी ने बताया कि गांव में 200 घर है, जिनके घरों के हैंड पंप तकरीबन 2 माह से सूखे पड़े हैं.
गांव मे लगे 9 सरकारी चापाकल मे सिर्फ 3 चापाकल ही पानी दे रहे है. इस संबंध मे एसडीओ को लिखित आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. लेकिन, डेढ माह बीतने के बाद भी कोई निदान नहीं ढूढ़ा जा सका है. धनरूआ बीडीओ पंकज कुमार निगम ने बताया कि गांव की समस्या को लेकर पीएचइडी को लिखा जायेगा. साथ ही पंचायत के मुखिया को इस संबंध में निर्देश दिये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version