जमीन-फ्लैट में गोरखधंधा न करें, धावा दलों की रहेगी नजर
पटना : जमीन व फ्लैटों की रजिस्ट्री करानेवाले लोगों को दस्तावेज तैयार करने के नाम पर अतिरिक्त पैसे न खर्च करना पड़े, इसके लिए निबंधन विभाग ने धावा दल का गठन किया है. यह दल निबंधन कार्यालय में बगैर निबंधित कातिबों, स्टांप वेंडर और दलालों को पकड़ने का काम करेगा. टीम जिले के किसी भी […]
पटना : जमीन व फ्लैटों की रजिस्ट्री करानेवाले लोगों को दस्तावेज तैयार करने के नाम पर अतिरिक्त पैसे न खर्च करना पड़े, इसके लिए निबंधन विभाग ने धावा दल का गठन किया है. यह दल निबंधन कार्यालय में बगैर निबंधित कातिबों, स्टांप वेंडर और दलालों को पकड़ने का काम करेगा. टीम जिले के किसी भी रजिस्ट्री कार्यालय में कभी भी छापा मार सकती है. गलत तरीके से निबंधन करानेवाले लोगों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
दो तरह की टीमें करेंगी काम
निबंधन विभाग ने दो तरह के धावा दल बनायेहैं. हर दल में तीन से चार सदस्य रहेंगे. एक दल विभागीय कामों, तो दूसरा दल दलालों पर नजर रखेगा. पहली टीम विभाग की कार्यप्रणाली और पेपर आदि की जांच करेगी, वहीं दूसरी टीम कातिबों पर नजर रखेगी. किसी भी तरह की गड़बड़ी पाये जाने पर धावा दल की रिपोर्ट के आधार पर निबंधन विभाग द्वारा कार्रवाई की जायेगी.