Advertisement
अगलगी में झोंपड़ी जल कर राख
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के सामने कृष्णा प्रसाद की झोंपड़ी में रविवार को दिन में एक बजे आग लग गयी. तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें चंद मिनट में ही पूरी झोंपड़ी घेर लीं. अंदर रखे सामान जल गये. घटना के दौरान कृष्णा प्रसाद और उसका परिवार मौजूद था. सभी लोग तत्काल […]
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के सामने कृष्णा प्रसाद की झोंपड़ी में रविवार को दिन में एक बजे आग लग गयी. तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें चंद मिनट में ही पूरी झोंपड़ी घेर लीं. अंदर रखे सामान जल गये. घटना के दौरान कृष्णा प्रसाद और उसका परिवार मौजूद था. सभी लोग तत्काल बाहर निकले. कुछ ही सामान निकल पाया, बाकी जल कर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. करीब आधे घंटे में झोंपड़ी पूरी तरह जल गयी. इस दौरान घर में रखे अनाज, बिस्तर, कपड़े, खाने-पीने के अन्य सामान जल गये. थानाध्यक्ष मनोज मोहन ने बताया कि आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है, क्योंकि झोंपड़ी में बिजली के तार इधर-उधर लगे थे. हालांकि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement