ऐयाशी के लिए मांगी रंगदारी, पकड़ाये

खतरनाक शौक. तीन युवकों ने किराना दुकानदार से फोन कर मांगे चार लाख रुपये पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित किराना दुकानदार प्रमोद कुमार शर्मा से 18 फरवरी को चार लाख की रंगदारी मांग कर हड़कंप मचानेवाले तीन रंगदारों को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़े गये रंगदारों में अमित कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:24 AM
खतरनाक शौक. तीन युवकों ने किराना दुकानदार से फोन कर मांगे चार लाख रुपये
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित किराना दुकानदार प्रमोद कुमार शर्मा से 18 फरवरी को चार लाख की रंगदारी मांग कर हड़कंप मचानेवाले तीन रंगदारों को पुलिस ने पकड़ लिया.
पकड़े गये रंगदारों में अमित कुमार (राजापुर मैनपुरा, पाटलिपुत्रा), शुभम कुमार (श्रीकृष्णानगर रोड नंबर 11) व विक्की कुमार (विष्णुपुरा, बिहटा) शामिल हैं. इसमें अमित कुमार एयरटेल कंपनी में मोबाइल रिचार्ज करने का काम करता है, तो शुभम की स्टेशनरी दुकान नागेश्वर कॉलोनी में है. इसके साथ ही विक्की वोडा फोन कंपनी में माेबाइल रिचार्ज का काम करता है. पुलिस ने इन लोगों के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
बताया जाता है कि इन तीनों ऐयाशी के लिए लाखों की रकम जुगाड़ करने की नीयत से रंगदारी मांगने की साजिश रची. इसके लिए शुभम ने प्रमोद कुमार का नंबर उपलब्ध करा दिया, क्योंकि दोनों की दुकानें कुछ दूरी पर ही हैं. विक्की मोबाइल कंपनी का रिचार्ज करता था, सो उसने दूसरे के नाम से सिम उपलब्ध करा दिया और उसी सिम से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी.
पहला कॉल इन लोगों ने 15 फरवरी और दूसरा कॉल 17 फरवरी को किया. प्रमोद ने इस बात का ध्यान नहीं दिया, लेकिन 18 फरवरी को जब फिर से कॉल आया, तो वह थाने पर पहुंचा. लेकिन थाने में जब वह थानाध्यक्ष मनोज मोहन से बात कर रहा था, तो फिर से धमकी भरा कॉल आया. इस पर बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया गया. इस संबंध में विधि व्यवस्था डीएसपी डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि मोबाइल को बरामद
कर लिया गया है, जिससे धमकी दी गयी थी. इन लोगों ने ऐयाशी के वास्ते पैसे जुटाने की साजिश रची, लेकिन सब पकड़े गये.
विक्की के पास पहुंची पुलिस तो हुआ खुलासा
सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा के निर्देश पर शुरू हुए अनुसंधान में पता चला कि सिम किसी कंकड़बाग के रहनेवाले मनोज कुमार के नाम पर है. पुलिस ने मनोज को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन इस तरह का कोई आदमी नहीं मिला. इसके बाद पुलिस सिम वाली दुकान पहुंची.
विक्की मोबाइल कंपनी में काम करने के साथ ही दुकान भी चलाता था. पूछताछ में उसने शुभम व अमित के संबंध में जानकारी दी और स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही रंगदारी मांगी थी. किराना दुकानदार का नंबर शुभम ने ही दिया था. फोन बदल कर रंगदारी मांग रहे थे.

Next Article

Exit mobile version