पटना सहित बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके, 2 बार डोली धरती

पटना : मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में रविवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये. विभाग की माने ने ठीक 12 बजे से पहले 11.40 मिनट पर यह झटके केवल तीन सेंकेड के लिए महसूस किये गये. हालांकि उसके बाद 11.45 पर भी लोगों को एक बार और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 7:52 AM

पटना : मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में रविवार देर रात को भूकंप के झटके महसूस किये गये. विभाग की माने ने ठीक 12 बजे से पहले 11.40 मिनट पर यह झटके केवल तीन सेंकेड के लिए महसूस किये गये. हालांकि उसके बाद 11.45 पर भी लोगों को एक बार और झटका महसूस हुआ. जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र एक बार फिर नेपाल के भरतपुर में था और यह धरती से तीस किलोमीटर से ज्यादा गहराई में था. भूकंप के झटके के बाद कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया कई लोग घरों से बाहर निकल आये हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

भारत और नेपाल सीमा से सटे सीमांचल के इलाकों में किशनगंज, मोतिहारी के अलावा मधुबनी और सुपौल में भी झटके महसूस किये गये. हालांकि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता काफी कम है और यह मात्र 4.5 था. हालांकि भूकंप के झटके इतने समान्य थे कि बहुत लोगों को पता नहीं चला कि धरती डोल रही है लेकिन जिन्हें इन झटकों के बारे में पता चला वह पूरी तरह सहम गये.

Next Article

Exit mobile version