उदय स्कीम में शामिल होंगी बिहार की बिजली कंपनियां

नयी दिल्ली / पटना : बिहार औपचारिक तौर पर आज उदय स्कीम में शामिल हो जायेगा. कर्ज के बोझ तले दबी बिजली वितरण कंपनियों के पुनरूद्वार के लिए पेश उदय स्कीम में शामिल होने वाला बिहार देश का छठा राज्य होगा. बिजली मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस योजना में शामिल होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 11:07 AM

नयी दिल्ली / पटना : बिहार औपचारिक तौर पर आज उदय स्कीम में शामिल हो जायेगा. कर्ज के बोझ तले दबी बिजली वितरण कंपनियों के पुनरूद्वार के लिए पेश उदय स्कीम में शामिल होने वाला बिहार देश का छठा राज्य होगा. बिजली मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, इस योजना में शामिल होने के लिए सोमवार को त्रिपक्षीय सहमति प्तर पर बिहार के बिजली सचिव. बिजली वितरण कंपनियों और बिजली मंत्रालय के प्रतिनिधि यह पर हस्ताक्षर करेंगे.

गौरतलब हो कि झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात पहले ही इस योजना में शामिल होने के लिए सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर चुके हैं. देश भर में बिजली वितरण कंपनियों पर कुल 4.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है. बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय परिचालन दक्षता सुधारने के लिए उज्जवल डिसस्कॉम एशयोरेंस योजना उदय शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version