पटना : केद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह ने देश की वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की बढ़ती विकास की गति को देखकर विपक्षी पूरी तरह विचलित हो गये हैं. राजधानी पटना में आईसीएआर के 16 स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे राधामोहन सिंह ने मीडिया से यह बातें कहीं. राधामोहन सिंह ने नवनिर्मित किसान छात्रावास का भी उद्घाटन किया और कृषि क्षेत्र में सरकार के बढ़ते कदम की चर्चा की. राधामोहन सिंह केंद्र सरकार के आईसीएआर संस्थान के आधिकारिक समारोह में भाग लेने पटना पहुंचे हैं. उसी दौरान जब मीडिया ने उनसे देश की वर्तमान हालात पर पूछा तो उन्होंने यह जवाब दिया.
कृषि मंत्री ने समारोह में बोलते हुए कहा कि चावल की उत्पादकता में देश के पूर्वी राज्य काफी आगे हैं. उन्होंने पूरे देश में चावल की उत्पादकता को 25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. गौरतलब हो कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूरे देश में बागवानी, मत्सय पालन और पशु विज्ञान सहित कृषि के क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रबंध के लिये जिम्मेदार है. कृषि मंत्री होने के नाते राधामोहन सिंह को इस समारोह में भाग लेना था.