BIHAR : अनंत सिंह को हत्या के एक मामले में मिली जमानत

पटना : बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को हत्या के एक मामले में सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. मार्च 2009 में फुलवारीशरीफ मेंहुई हत्याकेमामलेपरसुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानतदे दी हैं. इस हत्याकांड में अनंत सिंह आरोपी हैं. न्यायमूर्ति जितेन्द्र मोहन शर्मा की एकलपीठ ने अनंत सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2016 6:24 PM

पटना : बिहार के मोकामा से निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को हत्या के एक मामले में सोमवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गयी है. मार्च 2009 में फुलवारीशरीफ मेंहुई हत्याकेमामलेपरसुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानतदे दी हैं. इस हत्याकांड में अनंत सिंह आरोपी हैं.

न्यायमूर्ति जितेन्द्र मोहन शर्मा की एकलपीठ ने अनंत सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई की. गौर हो कि फुलवारीशरीफ में 02 मार्च 2009 को संदीप पहलवान नामक एक व्यक्ति की हत्या हुई थी जिसमें फुलवारी थाने में मामला दर्ज कराया गया था. हालांकिआज मिलीजमानत के बावजूदअनंतसिंहअभी जेल में ही रहेंगे. कई अन्य मामलों में उन्हें अब भी जमानतकाइंतजारहै.

आपको बतादेंकि बीते साल जून में पटना के बाढ़ में हुई एक हत्या में नाम आने के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया थाऔर तभी से वे जेलमें बंद है. गिरफ्तारी के बाद से ही उनका नाता जदयू से टूट गया था. इसके बाद बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और जीत दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version