15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का PM मोदी को पत्र, कहा- गंभीर संकट की तरफ जा रही है रेलवे

पटना : पूर्व रेल मंत्रीएवं राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेलवे को ‘गंभीर संकट’ की ओर धकेलने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में पूर्व रेल मंत्री ने रेलवे द्वारा की गयी हाल की दो गलत नीतिगत पहल का उल्लेख किया है. राजद सुप्रीमो ने […]

पटना : पूर्व रेल मंत्रीएवं राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रेलवे को ‘गंभीर संकट’ की ओर धकेलने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र में पूर्व रेल मंत्री ने रेलवे द्वारा की गयी हाल की दो गलत नीतिगत पहल का उल्लेख किया है.

राजद सुप्रीमो ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) और जापान की जेआइसीए जैसे वित्तीय संस्थानों से 40 अरब डॉलर उधार लेने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर अंधाधुंध कर्ज उठाना आत्मघाती हो सकता है. क्योंकि यह धन बुलेट ट्रेन जैसी धन पीने वाली परियोजनाओं पर लगाया जाना है जो लाभकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में यह और भी खतरनाक है जबकि भारतीय रेल को अपने रोजमर्रा के खर्च के लिए पर्याप्त आमदनी नहीं हो रही है.

लालू प्रसाद ने कहा, दूसरा मुद्दा रेलवे द्वारा लागत कम करने और निजीकरण आदि के लिए गठित समितियों का है. ऐसी पहल से रेल कर्मचारियों का मनोबल बुरी तरह से प्रभावित है. उन्होंने रेलवे की तुलना जर्सी गाय से करते हुए कहा कि इस गाय की सेहत इस समय अच्छी नहीं है. उन्होंने कहा आपकी सरकार न तो इस गाय का दूध निकाल सकी न ही इसकी सेवा कर सकी. यह बीमार हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें