कस्तूरबा में पढ़ेंगी 12 लड़कियां
पटना : पटना के स्लम एरिया के लड़कियों को पढ़ने के लिए सही माहौल मिलेगा. जो पढ़ना चाहती हैं उन्हें स्कूल में भेजा जायेगा और अन्य लड़कियों को उत्साहित भी किया जायेगा. एक सप्ताह पहले भी कई लड़कियों ने पढ़ने की इच्छा जतायी थी. सोमवार को फिर आरती कुमारी, जय श्री परवीण, निशा कुमारी, तरियाना […]
पटना : पटना के स्लम एरिया के लड़कियों को पढ़ने के लिए सही माहौल मिलेगा. जो पढ़ना चाहती हैं उन्हें स्कूल में भेजा जायेगा और अन्य लड़कियों को उत्साहित भी किया जायेगा. एक सप्ताह पहले भी कई लड़कियों ने पढ़ने की इच्छा जतायी थी.
सोमवार को फिर आरती कुमारी, जय श्री परवीण, निशा कुमारी, तरियाना खातुन सहित 12 बच्चियों ने जब इच्छा जतायी तो उनका नामांकन कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय में कराने की घाेषणा डीएम संजय अग्रवाल ने कर दी. डीएम सोमवार को कमला नेहरू स्लम एरिया में जनता दरबार में लोगों से रू-ब-रू होने के साथ ही गली गली घूमकर उनकी समस्या जानने का प्रयास किया.