अनुसूचित जाति को बरगला रही भाजपा
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती मना रही है. यह अच्छी बात है संत को याद करना चाहिए, लेकिन भाजपा उनके नाम झूठ बोलने का काम कर रही है. लगातार ये दावा कर रही है कि वह अनुसूचित जाति […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती मना रही है. यह अच्छी बात है संत को याद करना चाहिए, लेकिन भाजपा उनके नाम झूठ बोलने का काम कर रही है. लगातार ये दावा कर रही है कि वह अनुसूचित जाति को राजनीति में उचित स्थान देगी, लेकिन जब हिस्सा देने की बारी आयी तो भूल जाती है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. बिहार से एक भी मंत्री अनुसूचित जाति समुदाय से नहीं
बनाया गया.
भाजपा नेता सुशील मोदी सिर्फ अनुसूचित जाति समाज को बरगलाने का काम कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी में सही जगह अनुसूचित जाति को नहीं दिला पाये हैं.
उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की इतनी बड़ी हार हुई, लेकिन सुशील मोदी ने हार का जिम्मा नहीं लिया, क्योंकि इनको अपने कुरसी से प्यार है. अनुसूचित जाति की बात करते हैं, लेकिन विधानमंडल नेता की कुरसी पर खुद काबिज हैं. अगर इतना ही प्यार है अनुसुचित जाति से तो वो इस्तीफा करके अपने किसी अनुसूचित जाति के विधायक को विधानमंडल का नेता बनाये. सुशील मोदी ऐसा नही करेंगे क्योंकि उनको अपने कुरसी से लगाव है.
संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को यदि ये लगता है कि पंचायत चुनाव में अनुसुचित जाति का आरक्षण बढ़ना चाहिए तो केंद्र में भाजपा की सरकार वो पूरे देश में अनुसूचित जाति को 30 फीसदी आरक्षण करा दें, बिहार में अपने आप लागू हो जायेगा. सुशील मोदी दोहरी नीति ना अपनाएं, अनुसुचित जाति के लिए घडि़याली आंसू बहाते हैं और जब अपने पर आती है तो मुकर जाते हैं.