रविदास जयंती पर अवकाश की मांग

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संत रविदास की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का मांग राज्य सरकार से की है. उन्होंने पंचायत चुनाव में आरक्षण कोटे को बढ़ाने की बात दोहरायी. मोदी सोमवार को भाजपा की ओर से आयोजित संत रविदास जयंती में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बजट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 7:19 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने संत रविदास की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का मांग राज्य सरकार से की है. उन्होंने पंचायत चुनाव में आरक्षण कोटे को बढ़ाने की बात दोहरायी. मोदी सोमवार को भाजपा की ओर से आयोजित संत रविदास जयंती में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि बजट में अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए आबादी के हिसाब से राशि की व्यवस्था होती है लेकिन राशि खर्च नहीं हो पाती है और राशि सरेंडर हो जाती है. सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि राशि खर्च हो और अगर राशि बचे तो वह कैरी ओवर हो. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा
पहली एेसी पार्टी है जिसने रविदास जयंती मनाना शुरू किया. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि दलित छात्रों के छात्रवृति में जो घोटाला हुआ है उसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए. भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा हर बात को राजनीति के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. जदयू नेता अरुण नटराज ने मौके पर भाजपा में शामिल हुए.
समारोह को रमेश चंद्र रत्न, विधान पार्षद डा. सुरज नंदन कुशवाहा, विधायक निरंजन राम, अरुण सिन्हा, रामप्रीत पासवान, पूर्व विधायक शिवेश राम सहित योगेंद्र पासवान, अनामिका शंकर, आदि ने भी संबोधित किया. संचालन कन्हैया रजवार तथा अध्यक्षता छोटेलाल राजवंशी ने की.

Next Article

Exit mobile version