बिहार में बदले गये 9 IAS अधिकारी

पटना : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तुरंत बाद अब 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने इसमें से 6 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है. जारी सूचना के मुताबिक आईएएस मनीष कुमार को मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 8:56 AM

पटना : बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक सरकार ने पुलिस अधिकारियों के तुरंत बाद अब 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है. सरकार ने इसमें से 6 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है. जारी सूचना के मुताबिक आईएएस मनीष कुमार को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है जबकि नौशाद यूसुफ को बेगूसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार सिंह को गृह विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है वहीं नर्मदेश्वर लाल को कृषि विभाग में सचिव का पदभार दिया गया है. एसएएस राजू को राजस्व पार्षद के अपर सदस्य की जिम्मेवारी सौंपी गयी है.बेगूसराय की जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी को सरकार ने कम्फैड के एमडी की जिम्मेदारी दी है वहीं आर. लक्ष्मणन को पॉवर ट्रांसमिशन का एमडी के अलावा पॉवर जेनरेशन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. नार्थ पावर डिस्ट्रीव्यूशन कंपनी का एमडी संदीप कुमार आर पुडलकट्टी को बनाया गया है जबकि गोपाल प्रसाद सिंह को महादलित विकास मिशन के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है. पंकज कुमार को एसएफसी का एमडी का प्रभार और आनंद किशोर को अतिरिक्त प्रभार के रूप में कारा महानिरीक्षक का प्रभार सौंपा गया है.

Next Article

Exit mobile version