बिहार : रेलवे बुकिंग बार कोड चोरी कर टिकट की कालाबाजारी

पटना : राजधानी के पटना स्टेशन रेलवे बुकिंग काउंटर पर एक हाइटेक चोरी पकड़ में आयी है. चोरी पकड़े जाने के बाद रेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये हैं. जानकारी के मुताबिक शातिर अपराधी ने रेलवे बुकिंग काउंटर का बार कोड नंबर चोरी कर रेलवे की टिकट बुक करता था. टिकट की कालाबाजारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 11:40 AM

पटना : राजधानी के पटना स्टेशन रेलवे बुकिंग काउंटर पर एक हाइटेक चोरी पकड़ में आयी है. चोरी पकड़े जाने के बाद रेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गये हैं. जानकारी के मुताबिक शातिर अपराधी ने रेलवे बुकिंग काउंटर का बार कोड नंबर चोरी कर रेलवे की टिकट बुक करता था. टिकट की कालाबाजारी के इस खेल का खुलासा तब हुआ जब राजेंद्र नगर आरपीएफ टीम ने पटना स्टेशन के मेन इंट्री गेट से सटे एक जेबीटीएस काउंटर पर छापेमारी की. वैशाली ट्रेवल्स के नाम से चलाये जा रहे इस बुकिंग काउंटर से टिकट बुक होता था. यहां पर रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग की जा रही थी और यात्रियों से मनमाना शुल्क वसूला जा रहा था.

छापेमारी के बाद वहां से दुकान का संचालक फरार हो गया. आरपीएफ की टीम को जानकारी मिली है कि अनवर सिद्दकी नाम का व्यक्ति यह काउंटर चला रहा था. रेलवे को पता चला था कि वैशाली ट्रेवल्स में इन दिनों कंफर्म टिकट ज्यादा बुक किये जा रहे हैं. उसके बाद आरपीएफ की टीम ने वहां छापेमारी की. पता चला है कि वैशाली ट्रेवल्स के मालिक ने रेल कर्मचारियों से मिली भगत करके आरक्षण टिकट का बार कोड नंबर पता कर लिया था.

इस नंबर के आधार पर वह लगातार टिकट बुक कर रहा था. पुलिस को वहां से 12 आरक्षित टिकट और 20 हजार रुपये नकद मिले हैं. गौरतलब हो कि जेबीटीएस यानी जनरल बुकिंग टिकट काउंटर यह काउंटर किसी प्राइवेट व्यक्ति को दिया जाता है जो रेलवे स्टेशन के आसपास उसे खोले और रेलवे बुकिंग काउंटर की भीड़ को कम किया जा सके. आरपीएफ सूत्रों की माने तो इसमें बुकिंग कर्मचारियों की बड़ी भूमिका होती है नहीं तो इस तरह कोई कैसे बुकिंग के बार कोड का प्रयोग बाहर लाकर
कर सकता है. रेल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version