बिहार में केवल अपराधियों के लिए बहार ला रही हैं नीतीश सरकार : सुशील मोदी
पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आजएक साथ कई ट्वीट कर नीतीश सरकार परजमकरहमलाबोला है. सुशील मोदी नेकहाकि बिहार में कपड़ा व्यवसायियों पर टैक्स की मार तो दवा व्यवसायियों पर इंस्पेक्टर राज. बालू खनन में निर्माण उद्योगको फंसाया गया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार में केवल अपराधियों […]
पटना : भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आजएक साथ कई ट्वीट कर नीतीश सरकार परजमकरहमलाबोला है. सुशील मोदी नेकहाकि बिहार में कपड़ा व्यवसायियों पर टैक्स की मार तो दवा व्यवसायियों पर इंस्पेक्टर राज. बालू खनन में निर्माण उद्योगको फंसाया गया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार बिहार में केवल अपराधियों के लिए बहार ला रही हैं.
जेएनयू मामले पर ट्वीट कर भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल के अलावा किसी मुख्यमंत्री ने जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी का बचाव नहीं किया. छात्रों के एक गुट की शर्मनाक हरकत के कारण कश्मीरी अलगाववादियों ने जेएनयू को थैक्यू कहा. कुछ नेताओं को अब देशभक्ति का प्रमाण नहीं हाफिस सईद और अलगाववादियों का थैक्यू ट्वीट पाना ज्यादा जरूरी लगता है.
सुशील मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि सामुहिक नकल की घटनाओं से शर्मसार बिहार में कल 24 फरवरी से इंटर की परिक्षाएं शुरू हो रही हैं. सरकार इस बार उन नियोजित शिक्षकों को भी नकल रोकने का जिम्मा सौंप रही है जिन्हें पांच महीनों से वेतन नहीं मिला है.
नाबालिग से दुष्कर्म मामले पर सुशील मोदी ने कहा, नीतीश कुमार की जदयू यह दावा करती है कि इशरत जहां बिहार की बेटी थी. लेकिन नालंदा की एक बेटी के साथ राजद विधायक राजबल्लभ यादव ने दुष्कर्म किया और नीतीश लाचार दिख रहे है.उन्होंने कहा कि विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
Nitish kumar why Rajballabh not arrested even after 15 days ? Why are your govt protecting a MLA charged for raping a minor.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 23, 2016