रेल बजट से कोई उम्मीद नहीं : सीएम नीतीश
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उन्हें रेल बजट से ‘कोई उम्मीद नहीं’ है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के उस निर्णय का विरोध किया जिसमें राज्य सरकारों से रेलवे परियोजनाओं में निवेश करने के लिए कहा गया है. सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उन्हें रेल बजट से ‘कोई उम्मीद नहीं’ है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के उस निर्णय का विरोध किया जिसमें राज्य सरकारों से रेलवे परियोजनाओं में निवेश करने के लिए कहा गया है.
सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, मुझे रेल बजट से कोई उम्मीद नहीं है. देश को रेल बजट से काफी उम्मीदें होती हैं. रेल मंत्री मेरे दोस्त हैं और मैं उन्हें शुभकामना देता हूं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को रेलवे के विकास और पूरे देश में विस्तार के लिए काम करना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकारों से कहा गया है कि अपने राज्य में रेलवे परियोजनाओं में निवेश करें. कितने क्षेत्रों और सेक्टर में राज्य सरकार निवेश करेगी. रेलवे के विकास और विस्तार की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है.