गोलीबारी के विरोध में थाने का किया घेराव

खुसरूपुर : सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में बैकठपुर के ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को काफी संख्‍या में ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. लोगों ने बाजार बंद करा दिया तथा नगर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी थाने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2016 5:52 AM
खुसरूपुर : सोमवार को हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में बैकठपुर के ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को काफी संख्‍या में ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. लोगों ने बाजार बंद करा दिया तथा नगर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी थाने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
ग्रामीण घटना के आरोपित संतोष यादव की गिरफ्तारी तथा संरक्षण देनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. थाने के घेराव की सूचना मिलते फतुहा के डीएसपी अनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक सिद्धेश्‍वर रजक, दनियावां के थानाध्‍यक्ष अमेरिका राम व सालिमपुर के थानाध्‍यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे, पर भीड़ उनकी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी.
आखिरकार डीएसपी ने भीड़ को आश्‍वासन दिया कि 24 घंटे के अंदर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा तब जाकर लोग शांत हुए और घेराव समाप्‍त कर दिया. प्रखंड के चकहुसैन बाजार के पास सोमवार को बांस दुकानदार बैकठपुर निवासी मुकेश कुमार ने संतोष यादव से बकाया पैसे की मांग की , तो संतोष यादव आग बबूला हो गया था और उसने उसकी जम कर पिटाई कर दी थी. जख्मी मुकेश का इलाज खुसरूपुर पीएचसी में कराया गया था. जहां से उसे पीएमसीएच भेज दिया गया था.
जानकारी मुकेश के समर्थकों व परिजनों को हुई, तो उन्होंने सड़क जाम कर दी थी. इसी बीच लोगों को पता चला कि चकहुसैनपुर पास ही नवनिर्मित मकान में संतोष यादव अपने लोगों के साथ बैठा है, तो ग्रामीण वहां पहुंच कर पथराव करने लगे थे. संतोष यादव ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी.

Next Article

Exit mobile version