अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी, हथियार बरामद
बाढ : टाल क्षेत्र के कोल्हा नदी में अवैध मिट्टी कटाई के दौरान भदौर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की. पुलिस की भनक मिलते ही मिट्टी कटाई कर रहे बदमाश भाग निकले. पुलिस ने मौके पर पिस्तौल व दस गोलियों के साथ मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार कई दिनों से […]
बाढ : टाल क्षेत्र के कोल्हा नदी में अवैध मिट्टी कटाई के दौरान भदौर पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की. पुलिस की भनक मिलते ही मिट्टी कटाई कर रहे बदमाश भाग निकले. पुलिस ने मौके पर पिस्तौल व दस गोलियों के साथ मिट्टी लदे दो ट्रैक्टर बरामद किया है.
सूत्रों के अनुसार कई दिनों से अपराधी हथियार के बल पर नदी से मिट्टी कटाई कर अवैध वसूली कर रहे थे. कई बार पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिल सकी. मंगलवार को गुप्त सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने नदी में छापेमारी की. इस दौरान अपराधी पुलिस को देखकर भाग निकले. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पितौझियां निवासी धर्मवीर यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस कार्रवाई खत्म होने के बाद मंगलवार की दोपहर बाद से अपराधियों ने फिर मिट्टी कटाई का काम शुरू कर दिया है.
अथमलगोला. कर मिट्टी बेच रहे हैं. इस धंधे को लेकर डेढ़ माह पहले दो गिरोहों के बीच गोलीबारी हुई थी. इसके बाद से तनाव कायम है.
प्रखंड के रामनगर और सबनीमा में गंगा किनारे अवैध खनन रोकने हेतु अनुमंडलाधिकारी बाढ़ के निर्देश पर मंगलवार को अथमलगोला के अंचलाधिकारी अालोक कुमारने छापेमारी की. इससे अवैध खनन करनेवालों में हड़कंप मच गया़