बाइक-मोबाइल लूट ममाले में दो और धराये
पटना : केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के सामने बाइक सवार को पिस्टल सटा कर उसकी बाइक और मोबाइल फोन लूट करनेवाले राहुल कुमार के दो और साथी पकड़े गये हैं. दोनाें शास्त्रीनगर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने उस स्कूटी को भी बरामद कर लिया है, जिससे लूटपाट करने के बाद राहुल के दोनों साथी भाग […]
पटना : केंद्रीय विद्यालय बेली रोड के सामने बाइक सवार को पिस्टल सटा कर उसकी बाइक और मोबाइल फोन लूट करनेवाले राहुल कुमार के दो और साथी पकड़े गये हैं. दोनाें शास्त्रीनगर के रहनेवाले हैं.
पुलिस ने उस स्कूटी को भी बरामद कर लिया है, जिससे लूटपाट करने के बाद राहुल के दोनों साथी भाग गये थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है. गौरतलब है कि सोमवार की रात नौ बजे प्रकाश कुमार बाइक से घर जा रहे थे. इस दौरान केंद्रीय विद्यालय के पास तीन युवकों ने पिस्टल सटा कर उसकी बाइक लूट ली और मोबाइल छीन लिया था.