न्यायालय को चुनौती दे रहे सुशील मोदी : संजय
पटना़ : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बयान जारी कर पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी पर न्यायालय को चुनौती देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब न्यायालय की प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे हैं. अब तक हर तरह के अपराधी से लेकर सभी तरह […]
पटना़ : जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने बयान जारी कर पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी पर न्यायालय को चुनौती देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब न्यायालय की प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे हैं. अब तक हर तरह के अपराधी से लेकर सभी तरह के लोग यही कहते थे कि उन्हे अपने न्यायिक प्रक्रि या पर पूरा भरोसा है.
लेकिन, नालंदा बलात्कार मामले सुशील मोदी ने न्यायालय को ही कटघरे खडा कर दिया है. उन्होने कहा कि पुलिस ने इस मामले में सराहनीय कार्य किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही फंसाते है. बिहार कैबिनेट ने राज्य के किसानों के अनाज के लिए बोनस की घोषणा कर दी.