73 वाहन जब्त, 304 से वसूला गया 2.95 लाख जुर्माना

लॉकडाउन में कई तरह की छूट और काम करने की इजाजत देने के बावजूद बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस का रवैया सख्त रहा. रात आठ बजे तक ऐसे 304 वाहन चालकों पर 2.95 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही, ऐसे 73 वाहनों को जब्त भी किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 2:16 AM

पटना : लॉकडाउन में कई तरह की छूट और काम करने की इजाजत देने के बावजूद बेवजह सड़क पर आने जाने वालों के प्रति बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस का रवैया सख्त रहा. रात आठ बजे तक ऐसे 304 वाहन चालकों पर 2.95 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही, ऐसे 73 वाहनों को जब्त भी किया गया. बोरिंग रोड, राजापुल, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला.

ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान सड़क पर आने जाने का वाजिब वजह नहीं बताने वाले वाहन चालकों को सरकारी आदेश के उल्लंघन के जुर्म में न्यूनतम 500 रुपये का जुर्माना किया. साथ ही, चालकों से उनका डीएल और वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी मांगा गया़ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस के कागजातों की भी जांच की गयी.

जिन वाहन चालकों के पास ये कागजात नहीं थे या एक फरवरी 2020 से पहले लैप्स कर गये थे, उनको इसके एवज में अलग से फाइन किया गया़ डीएल और इंश्योरेंस नहीं रखने वालों से एक-एक हजार रुपये का अतिरिक्त फाइन लिया गया जबकि बिना आरसी वाहन चलाने वालों पर पांच हजार रुपये का चालान काटा गया. देर शाम तक 254 वाहन चालकों से ऑनस्पॉट 1.94 लाख का जुर्माना वसूला गया जबकि पास में पैसे नहीं होने के कारण तत्काल जुर्माना देने में असमर्थतता व्यक्त करने वाले 50 वाहन चालकों पर 1.01 लाख का पेंडिंग जुर्माना लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version