सावधान ! फेवीकोल गिराकर निकाल लेते हैं एटीएम से पैसे
पटना : फेवीकोल के डर से बैंक के एटीएम पैसे दे देता है. जी हां, यह सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लगे लेकिन इन दिनों बिहार में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय हो गये हैं जो फेविकोल से एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं. खुलासा होने के बाद से बैंक के साथ-साथ पुलिस का माथा भी चकरा […]
पटना : फेवीकोल के डर से बैंक के एटीएम पैसे दे देता है. जी हां, यह सुनकर आपको थोड़ा अटपटा लगे लेकिन इन दिनों बिहार में कुछ ऐसे गिरोह सक्रिय हो गये हैं जो फेविकोल से एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं. खुलासा होने के बाद से बैंक के साथ-साथ पुलिस का माथा भी चकरा गया है. जानकारी के मुताबिक गया के वजीरगंज के रहने वाले प्रिंस और प्रिंस 2 नामक दो बदमाशों ने एटीएम के की बोर्ड को फेवीकोल से चिपकाकर पैसे निकाल लेते थे. उनका यह प्लान इतना मजबूत था कि कभी भी यह मामला फेल नहीं हुआ. जहां कोई फंस गया तोआप की रकम निकलनी तय है.एटीएम के जानकारों से तकनीकी गुर सिखने के बाद दोनों ने राजधानी में दो दर्जनसे ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
गौरतलब हो कि मंगलवार को कुछ ऐसा ही करते हुए दोनों पकड़े गये हैं. पुलिस दोनों प्रिंस से पटना के दर्जनों एटीएम में हुई इस तरह की वारदात के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद ऐसे चोरों की तलाश कर रही थी. पुलिस को इनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस को जब सूचना मिली की इन तस्वीरों की इन तस्वीरों से मिलते-जुलते युवकों के चेहरे गर्दनीबाग इलाके के एटीएम में देखे गये हैं उसके बाद पुलिस ने तुरंत छापेमारी कर उन्हें दबोच लिया. पुलिस के पास से उनके पास से नकदी और फेवीकोल बरामद किया गया है.
इस मामले की पुलिस के अलावा साइबर सेल भी जांच करेगा. सबसे बड़ी बात जो पुलिस को पता चली है कि राजधानी में ऐसे कई गैंग हैं जो विदेशों के कंप्यूटर हैकरों से साठगांठ है. इतना ही नहीं इस वारदात में शामिल होने वाले साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिये पुलिस अपना अभियान तेज करने जा रही है. ऐसे किसी भी घटना की जानकारी पुलिस एकत्र करने में लगी ताकि तआने वाले दिनों में एटीएम को सुरक्षित किया जा सके.