पटना: बिहार में एनडीए के प्रमुख नेताओं का शिष्टमंडल बुधवार को राज्यपाल से मिला तथा राज्य की ज्वलंत समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हुए गुरुवार से शुरू हो रहे विधान मंडल के संयुक्त अधिवेशन में दिये जानेवाले अभिभाषण में उसे शामिल करने का अनुरोध किया.
राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कानून-व्यवस्था से लेकर धान खरीद, पंचायत चुनाव में आरक्षण कोटे को बढ़ाने, एनडीए नेताओं की हत्या, विधायक द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म आदि का चर्चा की गयी है. शिष्टमंडल में भाजपा के सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय, डा. प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, हम से वृषिण पटेल, दानिश रिजवान, लोजपा से डाॅ. सत्यानंद शर्मा एवं रालोसपा से कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ललन पासवान व सुधांशु शेखरसमेतएनडीएके अन्य नेता शामिल थे.