इस वर्ष 40% अधिक हुई वसूली

पटना : केंद्रीय उत्पादन शुल्क ए‌वं सेवा कर विभाग के बिहार-झारखंड प्रक्षेत्र ने जनवरी 2016 तक 14 हजार 780 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 40.15 फीसदी ज्यादा है. देश में बिहार-झारखंड प्रक्षेत्र का स्थान 6वां है. यह जानकारी ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ के मौके पर आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 7:51 AM
पटना : केंद्रीय उत्पादन शुल्क ए‌वं सेवा कर विभाग के बिहार-झारखंड प्रक्षेत्र ने जनवरी 2016 तक 14 हजार 780 करोड़ रुपये के राजस्व की वसूली की है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 40.15 फीसदी ज्यादा है. देश में बिहार-झारखंड प्रक्षेत्र का स्थान 6वां है. यह जानकारी ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य आयुक्त शिवनारायण सिंह ने दी.
कार्यक्रम का उद्घाटन महात्मा बुद्ध की मूर्ति के अनावरण के साथ किया गया. मुख्य आयुक्त ने कहा कि इस दिन ही केंद्रीय उत्पाद शुल्क और नमक अधिनियम को पूरे देश में लागू किया गया था. यह विभाग तब से राष्ट्र की प्रगति के लिए लगातार कर संग्रह करने का काम करता आ रहा है. यह देश का निर्माण कराने में लगातार सहयोग करता आ रहा है.
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के कुल राजस्व का का 50 फीसदी हिस्सा केंद्रीय उत्पाद शुल्क एवं सेवा कर विभाग और सीमा शुल्क को मिलाकर आता है. इस दौरान बेहतर इस प्रक्षेत्र के प्रमुख कर दाताओं को सम्मानित किया गया. साथ ही इस दौरान बेहतर काम करने के लिए भी कई पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. इसमें अधीक्षक अशोक कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हैं. इस मौके पर सीमा शुल्क आयुक्त वीसी गुप्ता, आयुक्त (अंकेक्षण) पीके कटियार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version