धरनास्थल पर नहीं बना गेट
पटना : आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन गर्दनीबाग धरनास्थल के दोनों तरफ गेट लगाने का काम नहीं पूरा हुआ है. जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया था कि थाने के समीप गेट का निर्माण कर दिया जाये, ताकि जुलूस आदि को रोक कर शिष्टमंडल को मजिस्ट्रेट के साथ मिलवाने की […]
पटना : आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन गर्दनीबाग धरनास्थल के दोनों तरफ गेट लगाने का काम नहीं पूरा हुआ है. जिलाधिकारी ने यह आदेश जारी किया था कि थाने के समीप गेट का निर्माण कर दिया जाये, ताकि जुलूस आदि को रोक कर शिष्टमंडल को मजिस्ट्रेट के साथ मिलवाने की कार्रवाई की जाये.
इसके बावजूद यह काम नहीं हो सका. जब डीएम ने बुधवार को निरीक्षण कर हाल लिया, तो उन्होंने काम में लापरवाही के कारण भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया. गेट का निर्माण बुधवार तक पूरा नहीं हो सका.
इसके बाद भी डीएम ने 24 घंटे के अंदर गेट लगाने का निर्देश दिया. गर्दनीबाग रोड नंबर 2, 3 और 4 पर भी गेट लगाये जायेंगे.
डीएम ने बताया कि अब केवल गर्दनीबाग धरनास्थल पर ही धरना, रैली- प्रदर्शन के लिए जगह दी जायेगी. इसके अलावा कहीं के लिए कोई अनुमति प्रशासन नहीं जारी करेगा.