बिहार की लंबित परियोजनाओं पर प्रभु मेहरबान
पटना : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में बिहार की कई परियोजनाओं को जीवन देने का काम किया है. अपने दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री ने बिहार के मढ़ौरा रेल इंजन कारखाना व मधेपुरा इलेक्ट्रिक कारखाना निर्माण चालू करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बजट में बताया कि इनका निर्माण पब्लिक […]
पटना : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में बिहार की कई परियोजनाओं को जीवन देने का काम किया है. अपने दूसरे कार्यकाल में रेल मंत्री ने बिहार के मढ़ौरा रेल इंजन कारखाना व मधेपुरा इलेक्ट्रिक कारखाना निर्माण चालू करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने बजट में बताया कि इनका निर्माण पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशीप के जरिये किया जायेगा. सुरेश प्रभु ने बिहार की इन परियोजनाओं को पटरी पर लाने का वादा किया है.
रेल इंजन कारखानों के अलावा बौद्ध धर्म के लिये प्रसिद्ध गया और बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशनों कोमॉर्डनाइज करने के अलावा उनका कायाकल्प करने की बात कही है. रेल मंत्री ने इस स्टेशनों की सुविधाओं को बढ़ाने का एलान किया है साथ ही यह भी कहा है कि इन स्टेशनों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा.